Breaking News

प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रहा गुटखे का कारोबार

 

कवर्धा – पूरे जिले मे प्रतिबंध तंबाकू गुटखा पाउच की बिक्री खुले आम हो रही है इसे रोकने के लिए शुरूवात मे जोरदार पहल की गई थी लेकिन अब यह प्रतिबंधित गुटखा पान दूकानो एवं किराना दूकानो पर आसानी से मिल जायेगा। राज्य सरकार ने तंबाकू गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है गुटखा पाउच मे तंबाकू और निकोटीन की मात्रा अधिक मिलाने और सेहत पर इसका विपरीत प्रभाव पडने के चलते 26 जुलाई 2012 से इसके विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा जिला मुख्यालय मे पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी छिपे बेचे जा रहे है यह बात सबको पता है फिर भी प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री की जा रही है। गुटखा पर प्रतिबंध लगने के साल भर बाद भी इसका पालन अधिकांश विक्रेताओ द्वारा नही किया जा रहा है प्रतिबंध के बावजूद आज भी शहर में खुलेआम इसकी खरीदी बिक्री हो रही है बल्कि प्रतिबंध के बाद गुटखा पाउच के थोक विक्रेताओं की चांदी हो गई पहले जिस दाम पर बिक रहे थे प्रतिबंध के बाद उसमें दो से तीन गुना तक वृद्धि कर दी गई वहंी चिल्हर दुकानदारो और पान ठेलो में पहुंचतेे तक इसके दाम और बढ़ जाते है जिसके चलते गुटखा के शौकीनों को दोगुने से भी अधिक दाम पर खरीदना पड़ रहा है दिन में कई बार गुटखा खाने की आदत होने और अब अधिक रेट पर मिलने से उन्हें अधिक परेशान होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि तंबाकू और निकोटीनयुक्त गुटखा पाउच की खरीदी बिक्री के साथ ही इसके भंडारण वितरण और निर्माण पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …