Breaking News

ग्राम-बुधवारा, टकसीवा, दाढ़ी एवं एस.पी. निवास बेमेतरा कंटेनमेंट जोन घोषित

बेमेतरा । 05 सितम्बर 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी   शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिला विकासखण्ड साजा के ग्राम-बुधवारा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को  दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-बुधवारा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम-बुधवारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। विकासखण्ड बेरला के ग्राम-टकसीवा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। टकसीवा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम-दाढ़ी एवं एस.पी.निवास बेमेतरा मे कोरोना वायरस के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। दाढ़ी एवं बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …