वेस्टइंडीज ने गुरुवार को ब्रिजटाउन में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी को मात्र 77 रनों पर ढेर किया। केमार रोच का इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपा और इंग्लैंड ने इसी के साथ टीम इंडिया का एक अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस टेस्ट मैच से पहले इस मैदान पर किसी टेस्ट पारी में सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम था जो अब इंग्लैड के नाम हो गया।
इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था जब मार्च 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई थी। यह तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए भारत को 120 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों इयान बिशप, फ्रेंकलिन रोज और कर्टली एम्ब्रोज के आगे भारत के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और उन्होंने 35.5 ओवरों में 81 रनों पर आत्मसमर्पण कर दिया था। सिर्फ वीवीएल लक्ष्मण (19) ही दोहरी रन संख्या में पहुंच पाए थे। बिशप ने 22 रनों पर 4, फ्रेंकलिन रोज ने 19 रनों पर 3 और एम्ब्रोज ने 36 रनों पर 3 विकेट लिए। इंडीज ने यह मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
रोच के आगे टिक नहीं पाई इंग्लिश टीम :
इंग्लैंड की पहली पारी पर रोच का कहर बरपा। इस तेज गेंदबाज ने मेहमान बल्लेबाजों की क्रीज पर जमने ही नहीं दिया। इंग्लैंड की तरफ से किटन जैनिंग्स ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। इंग्लैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज दोहरी रन संख्या तक पहुंचे। रोच ने 11 ओवरों में 17 रनों पर 5 विकेट लिए। जेसन होल्डर ने 15 रनों पर 2 और अल्जारी जोसेफ ने 20 रनों पर 2 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम :
वैसे टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है। न्यूजीलैंड की टीम 1955 में ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रनों पर ढेर हुई थी।