Breaking News

मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर नलकूप खनन पर लगी रोक हटी

कवर्धा- कबीरधाम जिले में नलकूप खनन पर लगाई गई रोक कलेक्टर अवनीश शरण ने हटा ली है. जिले में कम बारिश और भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुए राज्य शासन के निर्देश पर अक्टूबर 2018 में जिला प्रशासन ने नलकूप खनन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था.इस आदेश के जारी होने के बाद पूरे जिले में पेयजल और सिंचाई के लिये लोग बहुत परेशान होने लगे थे और इस संबंध में तात्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से कई बार मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने गृह जिले के लोगों की इस परेशानी की ओर डॉ रमन सिंह ने ध्यान नहीं दिया.

 

 

 

 

 

 

पिछले चुनाव में नलकूप खनन में प्रतिबंध का यह मुद्दा छाया रहा और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्म्द अकबर से इस समस्या के बारे में चर्चा की थी. उस समय मोहम्मद अकबर ने आम जनता को आश्वस्त किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वे इस समस्या का समाधान करायेंगे. भूपेश कैबिनेट में शामिल होने के बाद मोहम्मद अकबर ने इस समस्या को अपनी प्राथमिकता में रखा और कबीरधाम जिला प्रशासन के साथ अपनी पिछली बैठक में मंत्री अकबर ने कलेक्टर को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिये थे. मंत्री के निर्देश का पालन करते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने अपने द्वारा अक्टूबर में लगाई गई रोक हटाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब पूरे कबीरधाम जिले में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के ट्यूबवेल खनन कराया जा सकता है

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *