कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक / क्राईम बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में समंस / वारंट की सत प्रतिशत तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना सिटी कोतवाली के प्रकरण क्रमांक 9665/2014 धारा- 138 परकाम्य लिखत अधिनियम ( क्रिमिनल प्रोसिजर कोड सन् 1898 ई दफा 75 और 76 ) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर , (छ.ग.) के प्रकरण में फरार आरोपी हीरालाल नारदानी प्रो. निरंकारी मार्कटिंग पता किरण डेली निड्स के पास साहू फेब्रिकेशन के पीछे घोठया रोड कवर्धा , जिला – कबीरधाम, को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर उक्त वारंटी को थाना कवर्धा के टीम द्वारा तामिल कर विधिवत माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर , (छ.ग.) के समक्ष दिनांक 08/07/2021 को प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम सउनि मोहित साहू , एवं आर . 586 लेखराज सिंद्राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।