भारतीय किसान संघ कवर्धा के बैनर तले कल दिनांक 19-07-2021 दिन सोमवार को किसान संघ के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है जिसमे भारतीय किसान संघ के द्वारा निम्न मुद्दा रखा है :-
1. गन्ना बोनस 2. गन्ना रिकवरी 3.खाद की कमी 4. ब्लॉक ईकाई बोड़ला का चुनाव 5. बिजली कटौती एवं विभिन्न समस्याओं के मांग के लिए विराट चक्काजाम का आयोजन रखा गया हैं जिसमें हर गांव से कम से कम 100 किसान अवश्य आये ओर कार्यक्रम को सफल बनाए किसान भाई अपने अधिकार को जाने ओर आगे आये |
भारतीय किसान संघ के द्वारा प्रत्येक गाव से 100 किसान को बुलाने के लिए कहा गया है |
कार्यक्रम दिनांक – 19/07/2021, दिन – सोमवार, समय – 02 बजे , स्थान – जोरताल चौक कवर्धा नया मंडी के पास