कवर्धा – विकासखंड पंडरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक सोढ़ा के प्रभारी प्रधान पाठक महेश सिंह ठाकुर का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिये किया गया है। उनके शैक्षणिक कार्याे में विशिष्ट नवाचारी शिक्षण गतिविधियॉ, खेल-खेल में शिक्षा, मोहल्ला क्लास का संचालन, स्मार्ट क्लास का संचालन, कबाड़ से जुगाड़, शून्य निवेश टीएलएम. निर्माण, आनलाईन क्लासेस, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष योगदान, योगा, साक्षरता, स्वच्छता, नशामुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, वृद्वजनो का सम्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान, टीकाकरण जागरूकता, योगा, डिजीटल साक्षरता, कोरोना काल में गॉव व शहर में लोगो के बीच जागरूकता फैलाना, वृक्षारोपण, जिसके लिये प्रदान किया जा रहा है। शिक्षक महेश सिंह 6 विषयो में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ विगत 18 वर्षाे से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है, और बच्चों की सर्वागीण विकास के लिये नित, नवीन तरीके अपनाकर बच्चों के पठन, लेखन कौशल का कार्य करते हुए बच्चों में आत्मविश्वास एवं स्वतंत्र अभिव्यक्ति के कौशल में बढोतरी का कार्य किये है। साथ ही बाल पत्रिका उड़ान का प्रकाशन, साक्षर भारत कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन, प्रशिक्षक के रूप में, मतदाता जागरूकता स्वीप में कार्य ,असाक्षरों को साक्षर करने की दिशा में महती भूमिका निभाये है।
मिल चुका है कई सम्मानरू- जिले, राज्य एवं राष्ट स्तर पर – मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार, छ.ग. गौरव अवार्ड अकलतरा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार, मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान रायपुर, राष्टीय शिक्षक सम्मान हरिद्वार, शिक्षा मारतंण्ड पुरस्कार दिल्ली
के साथ-साथ विभिन्न शिक्षा एवं सामाजिक संगठनों से आनलाइन एवं आफलाइन 500 से अधिक सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किये जा चुके है।
ठाकुर को राज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल हेतु चयनित होने पर राकेश पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी, महेन्द्र कुमार गुप्ता, यू.आर. चन्द्राकर सहायक संचालक, सतीश यदु एमआईसी प्रशासक, जी.पी. बनर्जी वि.खं.शि.अधि. पण्डरिया. भानूचन्द्राकर सहा.विखं. शि. अधिकारी, रामेश्वर आडिले शैक्षिक समन्वयक, हेमधर साहू, मोहन राजपूत, नरेन्द्र ठाकुर, कुमार अनुरागी, रतनलाल सोना, धर्मराज साहू, कमल सोनी, शिवराम चन्द्रवंशी, सुशील साहू, रेणुका परिहार, रोहित जायसवाल, नीलम यदु, पी.डी. बंजारे, नंदकुमार चन्द्रवंशी, आशीष मिश्रा, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं ईष्ट मित्रो ने बधाई संदेश प्रेषित की है।