Breaking News

जिले मे अवैध मादक पदार्थ शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को कुकदूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

210 पौवा अवैध शराब कुल 37.8 लीटर अवैध प्लेन देशी मदिरा किमती 16800/रुपया एवं 01 सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी.09 जे.ए. 4100 कुल जुमला कीमती 616800/ रुपया कुकदुर पुलिस ने किया जब्त।

तस्कर स्कॉर्पियो वाहन में बैग और बोरा में शराब भरकर कर रहे थे अवैध परिवहन पुलिस की सूझबूझ से आरोपी सलाखों के भीतर।

कवर्धा | पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के द्वारा बॉडर पर अवैध शराब ,गाजा तस्कारो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देकर अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के सक्रिय मुखबीरों एवं पुलिस टीम को क्षेत्र से होकर गुजरने वाले संदेहीयो पर सतत निगाह रखने तथा संदेह होने पर उक्त व्यक्ति एवं वाहन का पूर्णता जांच कर ही क्षेत्र मे प्रवेश करने देवे यदि किसी प्रकार की असामाजिक वस्तुएं उक्त वाहन में हो तो तत्काल वाहन में सवार चालक परिचालक पर आवश्यक कार्यवाही कर उक्त अवैध वस्तुओं को कब्जा पुलिस लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशो का तामिली करते हुये पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी एन.के. बेंताल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कवर के द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रीय करते हुऐ लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के मुखबीर से अपराधिक तत्वों की जानकारी लिया जा रहा है जिस पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की कोदवागोदान की ओर से एक स्कार्पियो वाहन में शराब का अवैध परिवहन होने की जानकारी है। जिस पर तत्काल कुकदुर थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाने से पुलिस टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG09 JA4100 को घेराबन्दी कर रोककर विधिसम्मत तलासी ली गई स्कार्पियो में 03 व्यक्ति बैठे थे। जिन्होंने अपना नाम 01सुखनंदन पटेल पिता परदेश पटेल उम्र 33साल,02 हेम पटेल पिता राम पटेल 22 साल, 03 तेजेश्वर पटेल पिता मान दास पटेल उम्र 21 साल, सभी ग्राम सोमनापुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताएं वाहन की विधिसम्मत तलासी लेने पर कुल 210 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल 37.8 बल्क लीटर कीमती 16800/ रुपया एवं सफेद रंग की स्कार्पियो कीमती 6 लाख कुल जुमला कीमती 616800/ रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया एवं कोविड नियमों का पालन करते हुवे गिरफ्तारी किया गया तथा आज दिनांक 24/07/21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।आरोपीयों से पूछताछ करने पर शराब की अवैध परिवहन करते हुए धन लाभ अर्जित करने कम कीमत पर ले जाकर देहात क्षेत्रों में ज्यादा रेट में बेचकर अवैध धन लाभ अर्जित करना बताया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कंवर के नेतृत्व में थाना कुकदुर पुलिस टीम से उप निरीक्षक रामकिशन मरकाम, प्रधान आरक्षक- 298 डोमन बंजारे,प्र. आरक्षक 92लवकेश खरे, प्र आरक्षक 32 ओम प्रकाश पटेल, आरक्षक 59 दूज राम का सराहनीय योगदान रहा।

 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …