Breaking News

लोहारा पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका को मुम्बई से किया गया बरामद

अपहृत बालिका को मुम्बई से किया गया बरामद

भारी बारिश और बाढ के हालात मे भी लगातार प्रयास से टीम को मिली सफलता

अपहरण कर्ता से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

कवर्धालोहारा थाना क्षेत्र का प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/2021 धारा – 363 एंव गुम इंसान क्रमांक – 01/2021 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एंव वरिष्ट अधिकारीयो के दिशानिर्देश पर प्रकरण के अपहृत बालिका एंव अपहरण कर्ता का पतासाजी कि जी रही थी परन्तु अपहरण कर्ता का किसी प्रकार से सुराग नही मिल रहा था पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एंव उप पुलिस अधीक्षक बी. आर. मण्डावी के दिशानिर्देश एंव मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे पुन: अपहृत बालिका के पतासाजी हेतु टीम तैयार कर प्रकरण से संबंधित प्रतयेक पहलुओ का बारीकी से विशलेषण किया गया जिस पर अपहृत बालिका के महाराष्ट मुम्बई मे मिलने की संभावना सुचना मिली जिस पर तत्काल थाना से टीम तैयार कर मुम्बई रवाना किया गया टीम जब मुम्बई पहुची तो वंहा भारी बारिश और बाढ के हालात थे एैसी परिस्थितीयो मे महानगर मे अपहृत बालिका और अपहरण कर्ता को ढुढ निकालना अत्यंत दुष्कर था परंतु टीम के द्वारा उच्चकोटी का कर्त्वनिष्ठा का परिचय देते हुए भारी बारिश और बाढ के बीच मुम्बई के तंग गलियो मे लगातार प्रयास कर अपहृत बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित बरामद करने मे सफल हुई और दोनो को लेकर वापस स्टेशन स0 लोहारा पहुचे एंव अपहृत बालिका को उनके परिजनो को सौपा गया । प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी के विरूध्द धारा – 363,366,376(2)N,376(2)J,भादवि0 4,6 पोस्को एक्ट का अपराध करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी,सउनि निर्मल सिंह ध्रुव, प्र0आर0 बीरबल साहु , प्र0 आर0 खुबीराम साहु म0आर0 मीरा तिवारी एंव साईबर सेल का विशेष योगदान रहा ।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …