Breaking News

कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही

कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के चार लोगों के ऊपर कार्यवाही, तत्काल कार्यवाही में 27 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

कवर्धा, सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16-03-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

दिनाँक 16/03/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम दादू टोला, झलमला, जामुन पानी में कामता सिंह धुर्वे,संतराम धुर्वे, रवि कुमार मेरावी क्रमशः द्वारा अपने रिहायसी मकान से अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित एवम विक्रय हेतु शराब का धारण/ विक्रय कर रहा है, तत्काल कार्यवाही में 27 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

वृत्त बोडला के ग्राम दादू टोला, झलमला, जामुन पानी में अवैध रूप से27 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब मध्यप्रदेश में निर्मित एवम विक्रय हेतु जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2), 36,59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी बोडला आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, आबकारी उप निरीक्षक योगेश सोनी, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत , आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की, संजय सिंह ठाकुर, एवं वाहन चालक डायमंड साहू संजय कोशले , नगर सैनिक संजीव वर्मा, जीतेश दास मानिकपुरी महिला नगर सैनिक चितरेखा रात्रे, रुद्र योगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

1.कुल कायम प्रकरण -03

2.जप्त सामग्री– कुल 150 नग प्लास्टिक पाव कुल मात्रा 27 लीटर देशी प्लेन मदिरा मध्यप्रदेश में निर्मित एवम विक्रय हेतु

3. आरोपी का नाम एवम पता– 1)कामता सिंह धुर्वे पिता दिलीप सिंह धुर्वे जाति– गोंड, उम्र– 21 वर्ष साकिन– दादू टोला थाना– झलमला जिला कबीरधाम, जप्ती 45 पाव मात्रा 8.1 लीटर,2)संतराम धुर्वे पिता कुंवर सिंह धुर्वे, जाति गोंड, उम्र 40 वर्ष, साकिन– झलमला, थाना झलमला, जिला कबीरधाम, जप्ती– 35 पाव मात्रा 6.3 लीटर, 3) रवि कुमार मेरावी पिता बंशीलाल मेरावी, जाति गोंड, उम्र–26 वर्ष साकिन–जामुन पानी, थाना झलमला जिला– कबीरधाम, जप्ती – 70 पाव, मात्रा 12.6 लीटर।

4.कुल (3) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2), 36, 59(क)



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published.