केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल बैठक
कवर्धा / छ0ग0 राज्य शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य श्री हरिराम पटेल के नेतृत्व में पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से भेंट की। मंत्री के साथ प्रतिनिधि मण्डल की बैठक हुई। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों के हित में मांगो से मंत्री को अवगत कराया।
केबिनेट मंत्री के राजधानी स्थित शासकीय निवास कार्यालय में हुई बैठक में प्रतिनिधि मण्डल ने समनापुर-सैगोना के मध्य संकरी नदी में एनिकट बनाने की मांग रखी। एनिकट के बनने से सब्जी उत्पादक किसानों को अपनी बाड़ी के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी। इसके साथ ही आसपास के ग्रामों के निवासियों को आने-जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। एनिकट के बनने से बरपेलाटोला, अमलीडीह, मोटियारी, कोडार, मजगांव, सैगोना, चिमरा, बेंदरची के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम पंचायत नेवारी में धान उर्पाजन केन्द्र और पहुॅच मार्ग हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सी0सी0रोड बनाने की मांग रखी। केबिनेट मंत्री के समक्ष ग्राम छांटा में सामुदायिक भवन की भी मांग रखी गई। इन मांगो पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने शीघ्र उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
केबिनेट मंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में छ0ग0 राज्य शाकम्बरी बोर्ड सदस्य, हरिराम पटेल, पटेल समाज के जिला कबीरधाम अध्यक्ष सीताराम पटेल, कवर्धा ग्रामीण जोन अध्यक्ष नंदराम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रामावतार पटेल, दर्शन पटेल, अर्जुन पटेल, मनीराम पटेल, गणेश पटेल, कुंजराम पटेल, बिशाल पटेल, विश्वनाथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, लोहारा अध्यक्ष रामचरण पटेल आदि शामिल थे।