भोपाल। 20 सितंबर 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सही नीयत से बनायी गयी योजनाओं के क्रियान्वयन से अच्छे परिणाम सामने आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 12 हजार गांवों में निर्मित 1 लाख 75 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वीडियों कांफेंसिंग के जरिए जुड़े।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सही नीयत से बनायी गयी योजना का क्रियान्वयन यदि अच्छे से होता है, तो यह योजना सही होती है और लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के जरिए सभी लाभार्थियों को मकान मिलने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आज जिन साथियों को घर मिला है, उनके भीतर के संतोष और आत्मविश्वास को वे अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी से यही कहेंगे कि यहां से आप अपने नए जीवन की शुरूआत कीजिए।
उन्होंने यहां भी कहा कि जिन्हें अभी घर नहीं मिलें हैं, उनके भी सपने पूरे होंगे। मोदी ने कहा कि पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में पीएम आवास योजना के तहत देश भर में 18 लाख घरों के कार्य पूरे हो गए हैं, जिनमें 1Þ 75 लाख घर मध्यप्रदेश में बनकर तैयार हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इसको विस्तार देते हुए इस योजना के साथ 27 योजनाओं को जोड़ा।
————————————————————————————————
————————————————————————————————