Breaking News

पोखरण विस्फोट भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है

कवर्धा, लोहारा 27-12-2021 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के सहसपुर लोहारा मंडल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसमें मंडल के प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी बाजपेई के राजनैतिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे हमारा देश विदेशी ताकतों के सामने झुक कर उनकी बातों के मानकर अपनी नीति बना रहा था और ऐसे कठिन समय में पोखरण में परमाणु बम के विस्फोट कर देश और देशवासियों में स्वाभिमान को जगा दिया. और उस दिन से देश आंखें दिखाने वाले देशों की आंखों में आंखे डालकर निरंतर विकास कर रहा हैं.  बग्गा ने अटल जी की राजनीति के विभिन्न आयामों पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि कैसे जनसंघ के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में विपक्ष की राजनीति करते हुए लोगों के दिलों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाते हुए पंडित अटल बिहारी बाजपेई देश के तीन तीन बार प्रधान मंत्री बने. और अंत्योदय आधारित योजनाओं को लागू करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित रहे. संगोष्ठी में डा नारायण साहू, किशन सोनी,रामकृष्ण साहू एवम् अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई के सुशासन, कारगिल विजय, पोखरण विस्फोट, महिला सशक्तिकरण,छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन जैसे विषयों पर अटल जी को याद किया.

संगोष्ठी में मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री सोहन शिवोपासक, योगेश साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिव लहरे, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष हरजीत सिंह,किसान मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर डडसेना, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामखिलावन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामचरण साहू, लाला साहू, संतोष तिवारी, हेमंत साहू, आशा पटवा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *