Breaking News

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की मिल रही जानकारी

कवर्धा, 22 दिसम्बर 2021। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर में आज बोड़ला विकासखंड के ग्राम पोड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर 22 से 24 दिसम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय विकास मूलक छाया फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सहसपुर लोहारा तथा शुक्रवार 24 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पंडरिया में छाया प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

बुधवार को बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम पोड़ी में रायपुर से जबलपुर मार्ग में मुख्य चौक पर फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड बोड़ला के प्रमुख समाजसेवी पीताम्बर वर्मा, ग्राम पोड़ी के सरपंच शशि नन्द कुर्रे, धनराज वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा किसानों ने इस छाया प्रदर्शनी का अवलोकन कर  इसकी प्रशंसा की ।

राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगो का रूझान बढ़ा

प्रगतिशील किसान पीताम्बर वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगो का रूझान बढ़ा है। उत्पादन का उचित मूल्य मिलने से किसानों की अर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। किसानों का आत्म सम्मान बढ़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का अन्य राज्य भी अनुकरण कर रहें है। फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शिव प्रसाद साहू, अमित वर्मा, सरपंच शशि नंद कुमार कुर्रे, धनराज वर्मा, दुलारी टण्डन, किरण वर्मा, अवस्थी,  भागवत साहू ने इस सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी अनियमित रूप से आयोजित होते रहना चाहिए,ताकि ग्रामीण किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी मिल सके। विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा हैं

राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आमजनो तक विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लें और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने में सहयोग करें।  

ग्रामीण किसानों को सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाशित सामग्री निःशुल्क वितरण किए जा रहे है |

प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। फोटो प्रदर्शनी में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *