मुक्तसर: अगले साल 2022 में पंजाब में विधानसभा (Punjab Elections 2022) चुनाव होने हैं ऐसे में जब चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो अब राजनीतिक जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit channi) पर तंज सकते हुए जोरदार हमला बोला है. आप आगामी विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) में जीत तर्ज करने के लिए पंजाब में तेजी से सक्रिय है. केजरीवाल इस समय कांग्रेस को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) गुरुवार को पंजाब के मुक्तसर (Sri Muktsar Sahib) पहुंचे हुए थे और उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस (Punjab Congress) को यह मालूम चल गया था कि वह कैप्टन साहब के नेतृत्व में हार जाएंगे तो तीन महीने पहले उन्होंने चन्नी साहब को मुख्यमंत्री बना दिया. अब चन्नी साहब ने जनता को लुभाने के लिए नए-नए ऐलान करने शुरू कर दिए हैं.