कवर्धा, 22 नवम्बर 2021। ग्राम सरदा आंगनबाड़ी आंदू सुपरवाइजर स्वेता सिंह के द्वारा फोन से संपर्क कर सखी सेंटर मे जानकारी दी गई कि एक महिला जो दिखने मे थोड़ी मानसिक विक्षिप्त है। जो एक दो दिन से आंगनबाडी आंदू मे आकर रह रही है और रात मे छत मे सोती है। सखी सेंटर प्रभारी राखी यादव द्वारा तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी बिद्धाधर पटेल को उक्त प्रकरण की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण मे कार्यवाही करने सखी को निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सखी सेंटर से परामर्शदाता लक्ष्मी वर्मा और केस वर्कर सरिता शर्मा सिटी कोतवाली महिला आरक्षक के सहायता से उक्त महिला को रेस्क्यू कर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व ग्रामीण गण के उपस्थिति मे सकुशल सखी सेंटर लाया गया। महिला अभी सखी सेंटर मे सुरक्षित है।