कवर्धा, वर्तमान में शहर को शांत एवं अपराधिक तत्वों से मुक्त रखकर अपराधों पर अंकुश लगाने थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक- 873/21 धारा 147, 148,294, 323,324, 506बी भा.द.वि. के प्रार्थी हेमलाल जायसवाल पिता चंद्रिका जायसवाल उम्र 23 वर्ष साकिन मोटियारी थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 07.11. 2021 को लक्ष्मी विसर्जन के लिये समनापुर से डी.जे.में विसर्जन के दौरान ग्राम समनापुर के हेमंत पटेल, सुनील पटेल, चंदकुमार पटेल, तिरथ पटेल, मिलन पटेल, राकेश पटेल ग्राम मोटियारी पहुंचकर दारू की बात को लेकर एक राय होकर ग्राम मोटियारी के हेमलाल जायसवाल, आनंद जायसवाल, लेखराम जायसवाल को धारदार चाकू हाथ मुक्का, ईंट पत्थर से मारकर चोट पहुंचाये हैं। जिन्हें ईलाज हेतू डायल 112 वाहन से जिला अस्पताल कबीरधाम पहुंचाया गया था घटना के बाद से ही आरोपीगण पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से फरार थे। मामले को गंभीरता से लेते हुये कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक / क्राईम बी. आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपीगणो की पतासाजी कर आरोपी चंदकुमार पटेल, सुनील पटेल, तिरथ पटेल, मिलन पटेल से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आज दिनांक 08. 11.2021 को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। शेष आरोपीगणो की पतातलाश जारी है। उक्त मामले की विवेचना में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुकेश सोम, सउनि कौशल साहू, प्रआर. 297 चुम्मन साहू, प्रधान आरक्षक 262 मनोज तिवारी, आर. गज्जू सिंह राजपूत, राजेश्वर कोसरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।