Breaking News

श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास की मांग पर जमीन आबंटित करने की प्रशासनिक कार्यवाहीं शुरू, इसकी सुनवाई की तिथी 23 नवम्बर, दावा आपत्ति मगाई गई

कवर्धा शहर के सहसपुर लोहारा मार्ग चौक पर भगवा ध्वज लगाने के लिए जमीन की मांग की गई है।

कवर्धा, 09 नवम्बर 2021। श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा द्वारा सहसपुर लोहारा मार्ग चौक पर भगवा ध्वज लगाने के लिए जमीन की मांग की गई है। ट्रस्ट की मांग पर जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाहीं शुरू कर दी है। यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस प्रकरण की सुनवाई 23 नवम्बर को की जाएगी। कवर्धा तहसीलदार ने इस प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए चिन्हांकित भूमि के संबध में दावा आपत्ति मगाई है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति, संस्था, अपना दावा आपत्ति स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

तहसील कार्यालय द्वारा इस संबंध में 8 नवंबर 2021 को सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि आवेदक चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा द्वारा नजूल नगर कवर्धा स्थित शीट क्रमांक 12 भू-खंड क्रमांक 24/1 कुल क्षेत्रफल 23646.12 व.मी. में से 10 फीट बाई 10 फीट कुल 100 वर्गफीट (लोहारा मार्ग में) स्थान में परमपुज्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा 108 फीट लंबाई के स्तंभ में भगवा ध्वज लगाने का घोषणा की गई है। उक्त स्थान को श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास को अग्रिम आधिपत्य देते हुए जमीन आवंटित किए जाने के लिए जिलाधीश के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत विधिवत जांचकर, जांच प्रतिवेदन बाबत प्राप्त हुआ है। जिसके संबंध में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई दिनांक 23 नवंबर 2021 को नियत किया गया है। तहसील कार्यालय द्वारा इस संबंध में नजरी नक्शा भी जारी किया गया है। उक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति, संस्था को कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर न्यायालय में कार्यालयीन अवधि में नियत तिथि तक कार्यालय कलेक्टर कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 25 में दावा, आपत्ति पेश कर सकते है। नियत पेशी तिथि के पश्चात दावा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …