Breaking News

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजन- थाना रेगाखार अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित ग्राम बोदा 47 में कबड्डी प्रतियोगीता का समापन

जिला दुर्ग के धमधा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबीरधाम पुलिस द्वारा शील्ड मोमेंटो एवं नगद इनाम सम्मानित किया

ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स परीक्षार्थी , अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए कोचिंग सेंटर एवं नियमित अभ्यास हेतु आवश्यक सामग्री की मांग किया I जिस पर उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात की

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के निर्देशानुसार में उपपुलिस अधीक्षक अजीत ओगर थाना प्रभारी राकेश लकड़ा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक25- 10- 2021 से 27-10-21 तक कबीरधाम जिला धुर नक्सल प्रभावित ग्राम बोदा 47 रेगाखार पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी की संयुक्त तत्वधान में किया गया उक्त आयोजन मेंजिला राजनांदगांव अंतर्गत थाना बकरकट्टा, सालेवारा, मोहगाव जिला कबीरधाम अंतर्गत के थाना अति नक्सल प्रभावित गांव कुकदूर झलमला सिंगनपुर, जिला दुर्गा के अंतर्गत धमधा (सीजी) थाना बिरसा (एमपी )के अतिरिक्त अति नक्सल प्रभावित गांवों 55 टीमों भाग लिया कि मुखिया अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बोदा 47 अधिकारी , थाना प्रभारी, द्वारा विजेता टीमो को प्रधाम__धमधा जिला दुर्ग बिरसा नगद इनाम शिल्ड मोमेंटो, दूसरा बहेराखर थाना रेगाखार तीसरा-बोदा 47 नगद इनाम एवं शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया एवम मैं ऑफ द सीरीज विजेता को हेलमेट प्रदाय किया गया उसके बाद गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी |



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …