Breaking News

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जिलों का रिकॉर्ड तोड़ा

जिले में 11 अगस्त से लगातार जीरो कोविड केस , जबकि प्रतिदिन औसतन लगभग 2000 लोगों का हो रहा कोविड टेस्ट।

पड़ोसी जिलों के कोविड प्रकरणों को देखते हुए सतर्कता जरूरी

कवर्धा। कबीरधाम जिला कोविड कंट्रोल के मामले में संतोषप्रद स्थिति में है। कोविड की पहली व दूसरी लहर से सफलता पूर्वक निपटने के बाद अब यहां तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। वर्तमान हालातों की यदि बात करें तो कबीरधाम छतीसगढ़ का एकमात्र ऐसा जिला है जहां 11 अगस्त के बाद से आज दिनांक तक एक भी कोविड के मरीज नही हैं। छतीसगढ़ ही नही मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र आदि पड़ोसी राज्यों में भी ऐसा एक भी जिला नही है, जहां इतने लंबे समय तक कोविड केस जीरो रहा हो।

कोविड के घोर परेशानियों भरे हालातों के बीच कबीरधाम जिला आशा की एक किरण बनकर सामने आया है। सुखद यह है यहां प्रतिदिन औसतन लगभग 2000 लोगों का कोविड टेस्ट हो रहा है और पॉजिटिव केस जीरो है। यहां एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या भी जीरो है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने इस सम्बंध में जानकारी दी कि जिले में कोविड जांच अधिक कर कोविड संक्रमण का जल्द पता लगाकर संक्रमितों व उनके सम्पर्क में आने वालों को आइसोलेट करके उपचारित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा होम आइसोलेशन वालों के लिए वृहद कंट्रोल रूम बनाकर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाई गई। दिन में दो बार दवा खाने से लेकर, दिनचर्या व सेहत की तमाम काउंसलिंग शिक्षकों व चिकित्सकीय टीम द्वारा की गई। कोविड अस्पताल के भर्ती मरीजों के परिजनों तक सूचना देने के लिए भी अलग से टीम बनाई गई जिनका कार्य फोन पर मरीजों के सेहत की जनकारी उनके परिजनों को देना था। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को योगा व मनोरंजन की व्यवस्था कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

इसी प्रकार जिले में कोविड काल में औसतन 3000 से 3500 तक प्रतिदिन कोविड टेस्ट किया गया। जांच बढाकर संदिग्ध व संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया गया व इन्हें उपचारित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 585342 लोगों का कोविड जांच किया जा चुका है, इनमें से 22667 कोविड संक्रमित मिले और 22384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर घर- घर सर्वे कर दी जा रही है दवा

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोविड नियंत्रण के लिए मितानिनों व जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे कर कोविड सम्बन्धी लक्षण वाले, भीड़ वाले स्थलों पर बार-बार जाने वाले व कोविड मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिन्हांकित कर दवा खिलाने का निर्देश दिया, जिसके परिपालन में लगभग 50, 000 लोगों को मुफ्त दवाओं का वितरण किया जा चुका है गया। डॉ मण्डल ने बताया कि यह सर्वे लगातार जारी है।

कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास

जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के. के नेतृत्व में जिले में कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने का भरपूर प्रयास जारी है और अब तक जिले में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 65 प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसके लिए लोगों में जागरूकता आई है और जिले अनेक गांव 100 प्रतिशत टीकाकृत किये जा चुके हैं।
जिले के बाहर से आने पर कराएं कोविड जांच

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में कोविड कंट्रोल के लिए जनसहयोग ही एक बहुत बड़ी वजह है। उन्होंने
बाहर जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड टेस्ट कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि कबीरधाम को हम कोविड से मुक्त रख सकते हैं यदि त्वरित रूप से जांच कराए जाएं। लक्षण आने पर या जिले के बाहर से आने पर यदि कोविड जांच कराया जाता है तो बाहर से आने वाले संक्रमण को रोका जा सकता है। इसके अलावा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कोविड टीकाकरण का दोनों डोज अवश्य लगवाएं।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …