Breaking News

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा कर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा अपराधियों के इरादों पर विराम लगाने रात्रि गस्त कर  दो शिफ्ट में किया गया विभाजन।

रात्रि गश्त 12:00 से 04:00 एवं प्रातः गस्त 04:00 से 08 बजे तक मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान।

जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने रात्रि गस्त के दरमियान बेवजह देर रात तक घूम रहे, कुल 34 संदिग्ध असामाजिक तत्वों को सिखाया सबक।

निगरानी गुंडा बदमाशों को शांति बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दिया गया।

ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिया गया आवश्यक निर्देश।

कबीरधाम – पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले को पूर्ण रूप से अपराध मुक्त, आम जनों को भयमुक्त, महिलाओं तथा बालक /बालिकाओं की पूर्णताः सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए चोरी,नकबजनी, अवैध गाँजा परिवहन, अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री, आदि अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा कर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था कायम रह सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारी जवानों को रात्रि गस्त में भेजने से पूर्व ब्रीफ कर गस्त पॉइंट में रवाना करने कहा गया है। इसी तारतम्य में दिनांक-28/29/08/2021 रात्रि गस्त 12 से प्रातः 4:00 बजे एवं प्रातः गस्त 4:00 बजे से 8:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा गस्त पॉइंट में पुलिस स्टाफ को रवाना करने से पूर्व थाना कोतवाली में आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया साथ ही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम एवं थाना टीम के साथ जिले के निगरानी बदमाशों पर निगाह रखते हुए निगरानी बदमाशों को जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सख्त हिदायत भी दिया गया है। शहर के विभिन्न पॉइंट पर तैनात जवानों के पॉइंट में जाकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि रात्रि के समय शहर से होकर गुजरने वाले सभी लोगों से उनके आने का स्थान तथा जिस स्थान पर जा रहे हैं, उसकी जानकारी लें, ड्यूटी चार्ट के अनुसार पॉइंट के अंदर आने वाले प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर बारीकी से चेक करते रहे, तथा जो भी व्यक्ति चेकिंग के दरमियान मिलता हैं, उन्हें रोके, टोके, यदि उचित कारण बताते हैं, तो जाने देवें अन्यथा कंट्रोल रूम को पॉइंट देकर पेट्रोलियम को बुलाकर उचित कार्यवाही करने थाने पर भेजें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन के माध्यम से किसी मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने का संदेह हो तो बारीकी से चेक करने कहा गया साथ ही स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न संदिग्ध वाहनों एवं शहर से होकर देर रात्रि में गुजरने वाले कुल 34 संदिग्ध व्यक्तियों को सुनसान गलियों में घूमते हुए पकड़ा गया जिन्हें देर रात्रि में घूमने का कारण पूछने पर आवश्यक कारण ना बताने तथा भागने का प्रयास करने लगे जिस पर उन्हें रोक कर उनके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उनके परिजनों को अवगत कराया गया तथा दोबारा रात्रि में बेवजह घूमते मिलने पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया। यह कार्यवाही लगातार जिले में जारी रहेगा।

 



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …