मुंगेली – जिले के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर चंद्राकर ने बताया की कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी भी 3 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होंगे इसके चलते उक्त दिवस में नियमित टीकाकरण और कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ वर्तमान माह में संचालित शिशु संरक्षण माह प्रभावित होगा इसमें बच्चों को टीकाकरण 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह से 5 साल के बच्चों को आयरन सिरप का वितरण किया जाना है इसमें स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है वह भूल रही है कि सरकार की सारी योजनाओं का धरातल पर सफलता क्रियान्वयन का माध्यम कर्मचारी ही होता है केंद्र सरकार 28 फ़ीसदी महंगाई भत्ता अपने कर्मचारियों को दे रही है वही आज राज्य सरकार द्वारा अभी तक 12 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है 16 फ़ीसदी महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को सरकार के द्वारा वंचित रखा गया है जिस कारण मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है सत्ता में आने से पहले सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनकी मांग पूरा करने हेतु घोषणा पत्र में शामिल किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है
सामूहिक अवकाश में स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारी संगठन एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहेंगेजिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम गोयल जिला उपाध्यक्ष विजय चंद्राकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी संभागीय अध्यक्ष संतोष मिश्रा इसमें शामिल रहेंगे