आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सर्विस वायर कीमती 7000/ रुपया सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जप्त।
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर भेजा गया जेल।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर तथा ASP मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने अभियान चला
कवर्धा – कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने अभियान चला कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द पता तलाश कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-03.08.21 को प्रार्थी राकेश लहरे पिता अजय लहरे उम्र 27 वर्ष साकिन भालुचुवा थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 21.08.21 के 8:30 बजे से 23.08.21 के 08.00 बजे के मध्य हरजीत किराना दुकान एक्सीस बैंक के सामने दरीपारा कवर्धा से एक बंडल सर्विस वायर कीमती 7000 / -रू को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 690/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मुकेश सोम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया मुखबीर सूचना पर से संदेही 01.शालू पारधी पिता बुल्टू पारधी उम्र 23 वर्ष सा.दरीपारा कवर्धा। 02. राज उर्फ छोटे देवार पिता कृष्णा देवार उम्र 19 वर्ष सा . वार्ड नं . 05 देवारपारा लोहारानाका कवर्धा। 03. रानू देवार पिता मरार देवार उम्र 18 वर्ष सा . वार्ड नं 05 देवारपारा लोहारानाका कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम। 04.सोनू सिंह मरकाम पिता राजकुमार मरकाम उम्र 18 वर्ष सा . जामुनपानी थाना झलमला जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी का सामान एक बंडल सर्विस वायर कीमती 7000 / रु . को पेश करने पर जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम से , प्रआर . 50 विकांत गुप्ता , प्र.आर . 280 धन्ना सिंह आर . 456 हिरेन्द्र साहू आर . 509 संदीप शुक्ला स.आर. 848 प्रदीप निर्मलकर चा.आर. 891 भूषण साहू का सराहनीय योगदान रहा है।