आरोपियों से लोहे के दरवाजा का एक पल्ला वजनी 01 क्विंटल कीमती 5000/ रुपय पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा थाना\चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के रोकथाम एवं आम जनता की जान माल की सुरक्षा का बेहतर प्रयास करने आदेशित किया गया था। जिस पर दिनाँक 04.08.21 को प्रार्थी अश्वनी कुमार कौशिक पिता चतुर सिंह कौशिक उम्र 39 वर्ष साकिन प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला गोछिया चौकी चारभाठा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 04.08.21 के पूर्व रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला गोछिया के अतिरिक्त आवास में रखें लोहे का दरवाजा का एक पल्ला वजनी करीबन 01 क्विंटल कीमती 5000/ रुपय चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 606 /21 धारा 457,380 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया| दौरान विवेचना कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मंडावी ,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर.कुजूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम से दिशा-निर्देश प्राप्त कर चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के द्वारा विशेष टीम बनाकर उक्त आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जिस पर पुलिस टीम को दिनांक 05/08/21 को आरोपी 01. केशव दिवाकर पिता सुखीराम दिवाकर उम्र 32 वर्ष। 02.विजय दिवाकर पिता संतराम दिवाकर उम्र 35 वर्ष। 03.रोहित कुमार पिता रामसहाय कौशिक उम्र 40 वर्ष साकिनान ग्राम गोछिया चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम से पूछताछ किया गया जो अपने मेमोरेंडम कथन मे आरोपी विजय, केशव दिवाकर द्वारा ग्राम गोछिया के पूर्व माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कमरा का ताला तोड़कर कमरा में रखें लोहे का दरवाजा का पल्ला वजनी करीबन 01 क्विंटल को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी विजय दिवाकर केशव दिवाकर ग्राम गोछिया से लोहे का दरवाजा का पल्ला कीमती 5000/ रुपए एवं चोरी में उपयोग किए गए साइकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को आज दिनांक 05.08.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप ,सहायक उपनिरीक्षक आर.बी.सिन्हा आरक्षक पुनेश्वर मंडावी ,शंकर निषाद ,अशोक वर्मा तीरथ साहू ,दीपेश सिंह ,ज्वाला बांधेकर ,शेषनारायण सिन्हा सराहनीय योगदान रहा।