कवर्धा :- ऐसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, भारतीय जैन संगठना, और वी. वाय. हॉस्पिटल, रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन सहसपुर लोहारा में 15 विभाग विशेषज्ञ 21 डॉक्टरों के माध्यम 490 लोग लाभन्वित हुए हैं।
नगर सहित जिले के दूर-दूर से मरीजों का पंजीयन के बाद कोविट प्रोटिकल को फॉलोअप करते हुए ईलाज किया गया है, कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, भारतीय जैन संगठना प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, राज्य मानव अधिकार आयोग सदस्य नीलम सांखला, वी.वाय. हॉस्पिटल, रायपुर के डायरेक्टर पूर्णेन्दु सक्सेना, चतुर साहू, उत्तमचंद चोपड़ा प्रमुख वक्ता रहे हैं, जो डॉ. भुरचंद कर्णावट को याद करते हुए उनके सादगी भारी जीवनशैली, समाजसेवा को बखान करते हुए स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साथ बिताये पल को याद करते रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव बी.जे.एस. मनोज लुंकड़, ADHR जिलाध्यक्ष रामकुमार टण्डन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष जैन, राजनांदगांव BJS जोनल अध्यक्ष कांता कोटड़िया, द्वारिका दुबे, शिवसहाय गुप्ता, प्रशान्त सिंह राजपूत, बशीर भाई, रहें हैं।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथी हीरचन्द चोपड़ा अध्यक्षता वरिष्ट आर्थोपेडिक सर्जन डॉ पूणेंदु सक्सेना जी रहें हैं।
विभिन्न मल्टीस्पेलिस्ट डॉक्टरों की दल ने अपनी सेवा दिये हैं, उनमें मेडिसिन विभाग से डॉक्टर राजेश अग्रवाल, सौम्या सक्सेना, शैलेश खंडेलवाल, हड्डी रोग में डॉ. आनंद जोशी, श्रीधर राव, सर्जरी विभाग से डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, अनिल कर्णावट पेट रोग से डॉ. दीपक पुरोहित, मूत्र रोग डॉ. सुरेश सिंह, न्यूरोसर्जरी डॉ. शुलभ चंद्राकर, स्त्रीरोग डॉ. चारुलता श्रीवास्तव, सावेरी सक्सेना, केंसर डॉ. पी.यू. प्रकाश सक्सेना, दन्तरोग डॉ. मयंक नाहटा, ई. एन. टी .डॉ. आदित्य मेठी, नेत्ररोग डॉ. आनंद सक्सेना, मोहनीश सक्सेना, चर्मरोग डॉ. वनिता मेंठी, शिशुरोग डॉ. शान्तनु वर्मा, स्वांसरोग डॉ. सिद्धार्थ पाटनकरजी का नाम शामिल है, यह शिविर डॉक्टर भुरचंद कर्णावट के स्मृति में कर्णावट परिसर, सहसपुर लोहारा, जिला – कबीरधाम में दिन गुरुवार को सुबह 10.00 बजे से प्रारम्भ हो दोपहर 2 बजे तक चला है। शिविर में भाग लेने के लिये आने वाले मरीज व साथ आये परिजनों को चाय बिस्किट भी कराया गया है। वी.वाय. हॉस्पिटल से आये स्टाप के डॉक्टरों ने महीने में एक बार सहसपुर लोहारा में ओपीडी सेवा देने की घोषणा की है।जो कबीरधाम जिले सहित इस क्षेत्र के लिए चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण है।