कवर्धा । 04 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव महाराजपुर जिला कबीरधाम में कक्षा छठवीं में रिक्त सीट पर सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 3 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा। उक्त परीक्षा हेतु आवेदन को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 5 मार्च 2021 तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव महाराजपुर में जमा करना होगा। प्रवेश हेतु गत परीक्षा (कक्षा पांचवी 2021) में प्रथम श्रेणी में उर्तीण छात्रा को ही पात्रता होगी। आवेदन का प्रारूप शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव कवर्धा में उपलब्ध है।