Breaking News

कलेक्टर रमेश शर्मा ने कवर्धा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

कवर्धा | 07 जुलाई 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज बुघवार को कवर्धा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए राजस्व कवर्धा के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रक्रियाधीन राजस्व प्रकरण के निराकरण की समीक्षा की । कलेक्टर शर्मा द्वारा प्रकरणों की न्यायालयवार एवं शीर्षवार समीक्षा की गई । उन्होंने कलेक्टर जन शिविर में प्राप्त किए गए प्रकरण में से लंबित प्रकरणों – 46 का शीघ्र ही 15 दिवस के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिए हैं । भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीयक कार्यालय एवं कृषकों से प्राप्त नामांतरण के कुल- 11440 प्रकरणों में से 10554 प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण कर रिकॉर्ड की दुरुस्ती कर ली गई है। इस तरह भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त 92.91 प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण किया जा चुका है। भुइयां सॉफ्टवेयर में नामांतरण पंजी में दर्ज 30 दिन से अधिक समय सीमा वाले सभी- 56 नामांतरण प्रकरणों को अगली समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं, साथ ही अभिलेख दुरुस्ती हेतु लंबित- 99 प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिए हैं। सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं कब्जा दिलाने संबंधी प्रकरण जो कि 3 माह से अधिक अवधि के है का भी आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं । वर्तमान में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित खसरों के 99.34% को आगामी टीएल बैठक दिनांक 12-07-2021 से पूर्व 100% पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं। बैठक में कवर्धा एसडीएम विनय कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, अनिल कुमार सिदार, रेखा चंद्रा, कवर्धा तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा, कवर्धा तहसील के नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू,  हेमंत पैंकरा, प्रकाश सिंह ठाकुर, बिसाहिन चौहान, राधेश्याम वर्मा, और कवर्धा तहसील के राजस्व निरीक्षक संजय परमार,चंद्रशेखर राजपूत, प्रफुल्ल तिवारी, योगिता बंजारे एवं श्वेता शर्मा एवं कवर्धा तहसील के सभी पटवारी उपस्थित रहे ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …