Breaking News

पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा सट्टा जुआ पर पंडरिया पुलिस की लगातार कार्यवाही

फिर दो सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे।

सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 211, 212/2021 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पंडारिया थाना क्षेत्राअंतर्गत जुआ सट्टा, पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में टीम बना कर थाना पंडरिया क्षेत्र अंर्तगत जुर्म जरायम पतासाजी हेतु देहात/कस्बा भ्रमण पर रवाना किया गया था इसी दौरान ग्राम में पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम घुटुरकुण्डी में (1) शोभाराम ऊर्फ टिंगू पिता हगरूराम साहू उम्र 38 वर्ष साकिन घुटुरकण्डी थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम जो अवैध धन अर्जित करने की मंशा से अपने घर के सामने सट्टा पट्टी लिखा रहा था को पुलिस टीम के द्वारा रंगे हाथों गवाहों के समक्ष पकड़ा गया।     (2) शत्रुहन साहू पिता शंकर साहू उम्र 39 वर्ष साकिन रमतला थाना पंडरिया का ग्राम रमतला स्वास्थ्य केन्द्र मंच के पास लोगों को कम रूपये-पैसा लगाने पर अधिक रूपये-पैसा मिलने का लालच देकर सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा था। उक्त दोनों आरोपीयों के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी रकम, डाट पेन पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। एवं थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 211, 212/2021 धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …