Breaking News

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने पेश किया अपने कार्यकाल का दूसरा बजट

कोई नया कर नही, शहर विकास के लिए राशि प्रावधानित-ऋषि शर्मा

कवर्धा – नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा नें आज माननीय कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के मार्गदर्शन में नये विकास की उंचाईयों को तय करने अपने कार्यकल के दूसरे वर्ष का बजट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत बजट को परिषद सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। होगा। बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नही किया गया है। उन्होनें बजट पूर्व परंपरा अनुसार राष्ट्रगान व राजगीत धुन से बैठक की कार्यवाही शुरू की। इसी तरह कोरोना संक्रमण काल के दौरान हुए असामयिक मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बजट वर्ष 2021-22 के लिए कारगर साबित होगा। बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जनताओं के हितार्थ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत मूलभूत विकास कार्य हेतु राशि शामिल किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगरीय क्षेत्रांतर्गत किये जाने वाले अपने कैबिनेट बैठक में लिये गये सभी निर्णय को परिषद पटल में रखा। परिषद के सदस्यों ने उनके द्वारा लिये गये सभी निर्णय को सर्वसम्मति से पारित किया तथा उनके द्वारा लाये गये एजेण्डे को शहर विकास के लिए आवश्यक बताया।

इस प्रकार आगामी वित्तीय वर्ष हतु अनुमानित आय व्यय पत्र बजट प्रस्तुत किया गया है इसमें वर्ष 2020-21 हेतु पुनरीक्षित आय 2536.64 लाख रूपये एवं पुनरीक्षित व्यय 1906.13 लाख तथा आगामी वर्ष 2021-22 हेतु अनुमानित आय 4859.10 लाख रूपये तथा व्यय 4834.20 लाख रूपये प्रस्तावित ।
शहर विकास के लिए बजट

आगामी वर्ष में मूलभूत संरचनाओं के विस्तार हेतु सकरी नदी सौंदर्यीकरण हेतु 7 करोड़ 76 लाख, अधोसंरचना मद के लिए 2 करोड़, जल कष्ट निवारणार्थ पेयजल व्यवस्था हेतु 20 लाख, 15 वें वित्त योजनांतर्गत कार्य हेतु 3 करोड, सांसद निधि कार्य हेतु 40 लाख, विधायक निधि कार्य हेतु 20 लाख, पार्षद निधि के कार्य हेतु 116 लाख, जल आवर्धन योजना हेतु 5 करोड़, दिव्यांग बाजार हेतु 10 लाख, राजनांदगांव मार्ग में मुक्तिधाम से लेकर स्वर्णजयंती कालोनी तक सड़क चैड़ीकरण एवं डिवाईडर कार्य हेतु 1 करोड़ 62 लाख, स्वर्ण जयंती कालोनी से राजनांदगांव तिराहा ठाठ होटल तक सड़क चैड़ीकरण एवं डिवाईडर कार्य हेतु 82 लाख, रायपुर रोड़ तिराहा बायपास से गुरूनाला तक सड़क चैडीकरण, डिवाईडर एवं प्रवेश द्वार निर्माण कार्य हेतु 38 लाख, वीर स्तंभ चैक सिग्नल चैक के चारो दिशाओं में शेड़ निर्माण कार्य 85 लाख, वार्ड नं. 08 नया तालाब निर्माण हेतु 23 लाख, नेशनल हाईवे मार्ग में प्रवश द्वार निर्माण कार्य हेतु 40 लाख, नगर पालिका परिषद कवर्धा में इंदिरा गांधी प्रतिमा निर्माण हेतु 16 लाख, शहर के विभिन्न स्थानों में छत्तीसगढ़ संस्कृति के छाया चित्र का निर्माण हेतु 40.00 लाख, राजनांदगांव रोड़ से पीलारी नहर शांतिदीप राईस मिल से होते हुए नवीन बाजार तक रोड़ एवं पाथवे निर्माण हेतु 7 करोड़ 35 लाख, सरोवर धरोहर हेतु 10.00 लाख, तालाबों का संवर्धन हेतु 10.00 लाख, उन्मुक्त खेल मैदान हेतु 10 लाख, मुक्तिधाम योजना हेतु 10 लाख, सार्वजनिक प्रसाधन हेतु 10 लाख, हाॅट बाजार ट्रांसपोर्ट नगर हेतु 50.00 लाख, सड़क मरम्मत संधारण हेतु 25 लाख, चैक सौंदर्यीकरण मूर्ति स्थापना हेतु 10 लाख, पेयजल व्यवस्था पाईप लाईन हेतु 40 लाख, आपात निधि मरम्मत संधारण हेतु 66 लाख, विविध वाॅलपेंटिंग कार्य हेतु 15 लाख, आपदा प्रबंधन हेतु 10 लाख रूपये, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 2 करोड़, शैक्षणिक प्रयोजन के लिए 5 लाख रूपये का राशि बजट में प्रावधानित किया गया है।
इस बैठक के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा व अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …