वनमंत्री अकबर ने नए पंचायत भवन के लिए भूमिपूजन किया, किसानों को खाद-बीज भी प्रदान किया
कवर्धा । 28 जून 2021। कबीरधाम जिले के आदिवासी व बैगा बाहूल बोडला विकासखण्ड के बड़े वनांचल ग्राम मगरवाड़ा को अब शीघ्र ही नया भवन भवन मिलेगा। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज मगरवाड़ा पंचायत के नए ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। यहां की पंचायत भवन जर्जर हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा यहां नए पंचायत भवन बनाने की मांग काफी लम्बे समय से किया जा रहा था। इस अवसर पर मंत्री अकबर ने किसान कन्हैया सिंह पंद्राम द्वारा लगाए गए नेट सेफ बागवानी पौधा का निरीक्षण भी किया। उन्होने किसान कन्हैया के कड़ी मेहनत लगन की तारीफ भी की। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों को नगद फसल लेने और उद्यानकी खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाए ंसंचालित की जा रही है। कृषि और उद्यानिकी अधिकारियों को किसानों से संपर्क बनाकर विशेष परीक्षण और मार्गदर्शन भी दिए जा रहे है। उन्होने नेट सेफ बागवानी के निरीक्षण के बाद किसानों को कोदो बीच का भी वितरण किया। मंत्री अकबर ने किसान रामसा, धानुराम, प्रेमसिंह, हंसाराम, रामचन्द्र, राममचरण, प्यारी बाई, श्रीराम, चतुरसिंह, मलेच्छ, गौतम सिंह, संतकुमार, राम बाई, माईकलाल, मदनसिंह को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ देते हुए कोटो बीच वितरण किया। इस अवसर पर बोडला जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभारी मरकाम एवं निलकंट चंन्द्रवंशी, कलीम खान, ग्राम पंचायत सरपंच आनंद कुमार सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।