Breaking News

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर विकास कार्यो हेतु 01 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति

कवर्धा – वन, परिवहन पर्यावरण एवं आवास मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत नवीन पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, खाद्य गोदाम, व्यवसायिक परिसर एवं मुक्तिधाम शेड निर्माण हेतु कबीरधाम जिले के लिए 1 करोड़ 49 लाख 33 हजार रूपये के विभिन्न 24 निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हुई है मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत निर्माण कार्यो का प्रस्ताव मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से स्वीकृति हेतु भेजा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यो में ग्राम मगरवाडा, घोठिया, मोहगांव मे नवीन पंचायत भवन, ग्राम खारा में 02 यूनिट व्यवसायिक परिसर, ग्राम खड़ौदाखुर्द, रेंगाखारकला, सरोधी, अंधरीकछार, बदनापानी, खड़ौदा खुर्द, कोडार, तमरूवा, कुरूवा, सूरजपुरा जंगल में सामुदायिक भवन निर्माण, मक्के, सूखाताल, छांटा झा, कुटकीपारा, भेण्ड्रा मंे उचित मूल्य की दुकान, धनगांव में सीसी रोड़ निर्माण, जमुनिया में सीसी रोड़ निर्माण एवं ग्राम खजरीकला में मुक्तिधाम शेड़ निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किया गया है। सभी निर्माण कार्यो का कुल लागत 01 करोड 49 लाख 33 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …