कवर्धा – वन, परिवहन पर्यावरण एवं आवास मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत नवीन पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, खाद्य गोदाम, व्यवसायिक परिसर एवं मुक्तिधाम शेड निर्माण हेतु कबीरधाम जिले के लिए 1 करोड़ 49 लाख 33 हजार रूपये के विभिन्न 24 निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हुई है मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत निर्माण कार्यो का प्रस्ताव मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से स्वीकृति हेतु भेजा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यो में ग्राम मगरवाडा, घोठिया, मोहगांव मे नवीन पंचायत भवन, ग्राम खारा में 02 यूनिट व्यवसायिक परिसर, ग्राम खड़ौदाखुर्द, रेंगाखारकला, सरोधी, अंधरीकछार, बदनापानी, खड़ौदा खुर्द, कोडार, तमरूवा, कुरूवा, सूरजपुरा जंगल में सामुदायिक भवन निर्माण, मक्के, सूखाताल, छांटा झा, कुटकीपारा, भेण्ड्रा मंे उचित मूल्य की दुकान, धनगांव में सीसी रोड़ निर्माण, जमुनिया में सीसी रोड़ निर्माण एवं ग्राम खजरीकला में मुक्तिधाम शेड़ निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किया गया है। सभी निर्माण कार्यो का कुल लागत 01 करोड 49 लाख 33 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है।