Breaking News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2020 में 19 करोड़ 64 लाख का बीमा दावा भुगतान

कवर्धा । 22 अप्रैल 2021। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2020 अंतर्गत 9 हजार 338 कृषकों को धान और सोयाबीन का कुल 19 करोड़ 64 लाख रूपए का दावा भुगतान किया गया है। बीमा भुगतान के संबंध में कृषकों को जानकारी प्रदान करने तथा उनसे प्राप्त समस्याओं का निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कक्ष के संचालन के लिए उपसंचालक कृषि द्वारा एसआर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कवर्धा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र कौशिक मोबाईल 7389184204 और विरेन्द्र कुमार डहरिया मोबाईल 9685053837 की ड्यूटी लगाई है।

कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अधिकारीगण प्रतिदिन कार्यालय समय में हेल्पलाईन नंबर पर कृषकों को बीमा भुगतान के संबंध में जानकारी प्रदान करेगें तथा कृषकां से प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को समय-समय पर अवगत कराएंगे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …