कवर्धा l 22 अप्रैल 2021। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के मंडल ने बताया कि कबीरधाम जिले में कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में 3 माह हेतु (केवल कोविड-19 के प्रबंधन हेतु) यदि कोई एम.डी. मेडिसिन, मेडिकल ऑफिसर, रूरल मेडिकल असिस्टेंट, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं सफाईकर्मी में सेवा देने के इच्छुक है तो वे अपना बायोडाटा कार्यालय के इस ई-मेल आई-डी कजबांंतकीं21/हउंपसण्बवउ में भेज सकते है। उन्होंने बताया कि जिला प्रबंधक प्रशिक्षण, मानव संसाधन 9424161800 व सहायक ग्रेड-3 के मोबाईल नंबर 9755181787 में अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है। सनद रहे कि यह सूचना केवल वर्तमान में कोविड-19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकीय स्टॉफ की पूर्ति हेतु दी जा रही है, जिससे कि कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में आपातकालीन स्थिति में स्टॉफ की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता हो सके। कार्यालय के ई-मेल में प्राप्त बायोडाटा एवं कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटरों में आवश्यकता पड़ने पर ही चिकित्सकीय स्टॉफ को कॉल कर के बुलाया जाएगा। सीएमएचओं ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्य में सहयोग प्रदान करें एवं कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लगावें। यह प्रकिया तत्कालिक व्यवस्था के तहत की जा रही है।