Breaking News

‘‘मध्य प्रदेश से अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे’’

 

                       कवर्धा | मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश से सरोधा जंगल होते हुये मोटर सायकल बुलेट कमांक सीजी 04 एचके 5600 में दीपक चन्द्रवंशी पिता कुलेश्वर चन्द्रवंशी उम्र 26 वर्ष, साकिन स्थाई ग्राम रूसे, थाना पाण्डातराई, जिला कबीरधाम एवं जीवन श्रीवास पिता धनंजय उम 20 साल, साकिन मां कर्मा, वार्ड नं 02, कवर्धा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम छ0ग0 अवैध धन अर्जित करने हेतु अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेषानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन मे थाना प्रभारी सुसील मलिक के मार्ग दर्शन में दीपक चंद्रवंशी एवं जीवन श्रीवास को घेराबंदी कर पकडे उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बुलेट क्रमांक सीजी 04 एचके 5600 कीमती 110000 रूपये एवं 48 पौवा अंग्रेजी शराब मैक्डावल नंबर 1 जिसके प्रत्येक शीषी में केवल मध्य प्रदेष में बिक्री हेतु लिखा हुआ कीमती 9600 रूपये कुल कीमती 119600 रूपये को जप्त किया गया है आरोपीगण के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 164/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुषील मलिक, सउनि द्वारिका देषलहरे प्र.आर. राजकुमार चन्द्रवंषी, आर0 गज्जू सिंह, आर. देवनारायण चन्द्रवंषी, आर. राजेष्वर कोसरिया, आर. उपेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. शेष नारायण सिन्हा का रेड कार्यवाही में विषेष योगदान रहा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 ||

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …