बेमेतरा | 26 नवम्बर 2020-संविधान दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को सवेरे 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान ने संविधान की प्रस्तावना का पठन कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, जिला कार्यालय अधीक्षक रमेश निर्मलकर, लिपिक-लाल सिंह, ठाकुर, कैलाशनाथ साहू, कार्तिक कैवत्र्य, जितेन्द्र साहू, लोचन साहू सहित कलेक्टोरेट के स्टाॅफ उपस्थित थे |