Breaking News

03 अंतरराज्यीय गांजा तस्करो को चिल्फी पुलिस ने धर दबोचा आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 31.560 किलो ग्राम जप्त।

आरोपियों के कब्जे से कुल 06 लाख 31 हजार 200 रुपये का गांजा, 01 सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार कीमती 04 लाख रुपये व 01 नग मोबाइल फोन कीमती 10 हजार रुपये कूल जुमला कीमत 10 लाख 41 हजार 200 रुपये पुलिस ने किया जप्त।

नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही लगातार।

कवर्धा, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किये जाने हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए थाना प्रभारी चिल्फी उप.निरीक्षक बृजेश सिन्हा के द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर की तरफ से एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार आ रहा है, जिसमें गांजा का परिवहन किया जा रहा। जिसपे चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा। मुखबिर के बताए गए सूचना के अनुसार एक टाटा इंडिगो कार क्रमांक MP07 CA -9175 को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे विधिसम्मत तलाशी ली गई। कार में एक व्यक्ति जो कार का चालक था, उसने अपना नाम चंद्र प्रकाश प्रजापति पिता स्व. रामचरण प्रजापति उम्र 47 वर्ष साकिन बीके पूरन सेकण्ड आजमपारा वार्ड नंबर 41 आगरा का रहने वाला बताया, 2. इकबाल खान पिता अली अहमद उम्र 28 वर्ष साकिन रुनकता थाना सिकंदर जिला आगरा (उ.प्र.) 3. प्रवीण कुमार गौतम पिता स्व. महेंद्र पाल गौतम उम्र 37 वर्ष साकिन सुजात नगर थाना पचोखरा जिला फीरोजाबाद हाल मुकाम उदय राम विहार कॉलोनी आगरा जिला आगरा (उ.प्र.) का होना बताया व कार कि विधिसम्मत तलाशी लेने पर कार के सीट के पीछे एवम ब्रेक लाईट के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर ऊपर से लोहे के प्लेट को ऊपर से नट बोल्ट से कसा हुआ मिला जिसे खोलकर चेक करने पर कुल 34 पैकेट गांजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था। जिसे तौल कराने पर गांजा का कुल वजन 31.560 किलोग्राम होना पाया गया । जप्त गांजा की कुल कीमत 06 लाख 31 हजार 200 रुपये व वाहन 04 लाख रुपए का व 01 नग मोबाइल कीमती 10 हजार रुपये कूल जुमला 10 लाख 41 हजार 200 रुपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने टाटा इंडिगो कार में मोडिफाई कर गोपनीय चेम्बर बनाकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये ।

इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी टीम से सहायक उपनिरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी एवं चिल्फ़ी का सम्पूर्ण थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …