सरदार पटेल मैदान एवं भाजपा कार्यालय पीछे लगेगें सब्जी बाजार
कवर्धा – कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी कंटेनमेंट वार्डो का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए थोक एवं चिल्हर सब्जी विक्रेताओं को अलग-अलग स्थानों पर विभाजित किये जाने का फैसला लिया है।
सब्जी बाजार अब पटेल मैदान में
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा सहित जिला अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना चैन को तोड़े जाने हेतु भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों को व्यवस्थित करने अनुरोध किया। जिस पर गुरूतेग बहादुर चैक से लेकर लोहारा नाका चैक तक लगने वाले सब्जी व्यापारियों को व्यवस्थित किये जाने पर चर्चा हुई। जिला अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया गया कि 10 अप्रैल दिन शनिवार से सभी फुटकर सब्जी व्यापारियों को भाजपा कार्योलय के पीछे एवं सरदार पटेल मैदान में व्यवस्थित किया जाना है। नपाध्यक्ष ने अपील की है कि सभी सब्जी व्यापारियों प्रशासन द्वारा चयनित सरदार पटेल मैदान एवं भाजपा कार्यालय के पीछे अपना व्यवसाय करेगें।
थोक सब्जी विक्रेता ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट होगें
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने फुटकर सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ थोक सब्जी विके्रताओं को भी शनिवार से ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हाॅट बाजार में शिफ्ट किये जाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि सब्जी व्यापारियों हेतु प्रतिदिन पानी टेंकर साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करेगें। इसी तरह राजमहल चैक से लेकर वीर स्तंभ चैक सिग्नल चैक तक अस्थायी ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को शनिवार से ही सरदार पटेल मैदान स्थित बाॅस्केट बाॅल ग्राउंड में शिफ्ट किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।
गांधी मैदान में अस्थायी वाहन पार्किंग
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद ऋषभ देव चैक से लेकर गुरूनानक गेट तक यातायात प्रभावित रहता है बाजार में भीड भाड अधिक होने के साथ-साथ वाहनों का आवागमन भी अधिक बढ़ रहा है जिसे देखते हुए गांधी मैदान को अस्थायी पार्किंग बनाये जाने को कहा। अस्थायी पार्किंग बन जाने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होनें बताया कि राजमहल चैक के पास भी यातायात दबाव होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहता है जिसे देखते हुए वहां फुटकर सब्जी, ठेला लगाने वाले को राजीव पार्क में अस्थायी व्यवस्था किया जायेगा साथ ही वहां व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों के पास आने वाले ग्राहकों को राजीव पार्क में ही अपना वाहन पार्किंग करना होगा।
कंटेनमेंट वार्डो का जायजा
जिन वार्डो में कोरोना संक्रमित अधिक है उन वार्डो को कंटनेमेंट जोन बनाकर वार्डो में बेरिकेटिंग किया गया है उन बेरिकटिंग घेरा को बढ़ाये जाने व कंटेनमेंट जोन में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। वार्ड क्रं. 09 पुलिस अधीक्षक कार्यो क सामने, कन्या महाविद्यालय के सामने गली, रामनगर वार्ड क्रं. 01 पीलारी नहर, वार्ड क्रं. 15 खेड़ापति हनुमान मंदिर, वार्ड क्रं. 17 अटल आवास के पास पहुंचकर जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण अवसर पर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा,डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप,SDM कवर्धा विनय सोनी, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल, तहसीलदार मनीष वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ.केशव धु्रव साथ रहे।