रायपुर कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम गीता एवं सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन का आदेश दिनांक 11/12/2020 राज्य शासन एतद द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 1532 /एफ -02/03/गो.ध.न्या.यो 2020/14-2 दिनांक 15/7/2020 के तारतम्य में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोठनो मे उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय दर राशि 8/किलोग्राम से वद्धि कर न्यूनतम राशि 10/-किलोग्राम किया जाता है उक्त आदेश डॉ एम.गीता सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया गया है l