Breaking News

होली त्यौहार के पूर्व शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने गुंडा बदमाशों पर की जा रही कार्यवाही।

फरार स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कवर्धा l जिले के पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.)  पी.आर.कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में आगामी होली त्यौहार का विशेष ध्यान रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के गुंडा बदमाशों की पता तलाश कर उनपर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।साथ ही समंस / वारंट की अधिक से अधिक तामिली हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 19/2014 एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कवर्धा जिला कबीरधाम के प्रकरण क्रमांक 663/2014 धारा 294,324,506 बी भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी किशन काठले पिता सुखउ काठले उम्र 27 वर्ष साकिन छिरहा थाना कवर्धा , जिला – कबीरधाम (छ. ग.) को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर उक्त वारंटी को थाना कोतवाली के टीम द्वारा तामिल कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 25/03/2021 को प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम के प्रआर . 262 मनोज तिवारी , आरक्षक 420 बिसेन चन्द्रवंशी , आरक्षक 781 प्रमोद चन्द्रवंशी एवं सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …