Breaking News

नाबालिग बच्चो का आपत्तिजनक फोटो, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पश्चिम बंगाल के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे।

कबीरधाम | पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिले के आम नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय गाँव गाँव में जाकर चौपाल लगाकर जागरूक करें, साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया पर लगातार महिलाओं एवं बच्चों की आपत्तिजनक फोटो एवं विडियों के वायरल करने जैसे अपराध साइबर अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी उचित वैधानिक कार्यवाही कर साइबर अपराधों में अंकुश लगाने कहा गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर उप. पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया एवं जन चौपाल लगाकर शहर के आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय साझा किये जा रहा हैं, इसी तारतम्य में सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एन.सी.आर.बी. शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाइन नंबर 74688648 सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये गये अपराध की सूचना भेजे जाने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 612/2020 धारा 67 बी सूचना प्रोद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2008 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी गण के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा टीम गठित किया गया, तथा लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मोबाइल धारक 9685282886 अमित बिस्वास पिता प्रदीप बिस्वास उम्र 21 साल साकिन नारायणपुर थाना दत्तापुकुर जिला पश्चिम बंगाल हाल ठाकुरपारा वार्ड नं .22 कवर्धा थाना कोतवाली जिला कबीरधाम को सायबर टीम की मदद से पतातलाश कर आरोपी अमित बिस्वास के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयरटेल सिम लगा सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त कर आरोपी को दिनांक 20.03.2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में सउनि चंद्रकांत तिवारी प्रआर . 297 चुम्मन साहू , प्रधान आरक्षक 05 संतोष वर्मा , आर . आकाश राजपूत, आर. मनीष मिश्रा भरतनाथ योगी , मोहन पाटिल , तसलीम आरीफ , मनीष झारिया आरक्षक उमाशंकर साहू , बिसेन चंद्रवंशी , का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …