Breaking News

कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त

कवर्धा | 13 अगस्त 2020। जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम अमलीडीह एवं कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आर्दश नगर, राजमहल चौक और सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम हथलेवा, रणवीरपुर, नरोधी के वार्ड क्रमांक एक में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण इन क्षत्रों को कंटेंन्मेंट जोन घोषित किए गए थे। इन स्थानों से पिछले 14 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आये है, इसलिए कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए इन क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है, जिसके तहत कंटेंन्मेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उनके कंटेंन्मेंट अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूप के दूरभाष 07741-232609 पर सूचित करेंगे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …