बेमेतरा । 29 सितम्बर 2020 जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में 04 कार्याें के लिए 16 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र साजा के विकासखंड साजा अंतर्गत ग्राम गडुवा मे महावीर मंदिर से लेकर नूतन पटेल के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 2 लाख 80 हजार रुपए एवं शीतला मंदिर से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण 3 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम डंगनिया मे सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मौहाभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्याें की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है।