Breaking News

जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 1अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

कवर्धा । 30 सितम्बर 2020 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 1अक्टूबर 2020 को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मंडल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव रेडक्रॉस डॉ एस.के.मंडल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला ब्लड बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदाताओं से रक्तदान करने कहा गया है। उन्होंने आमजनों,स्वयंसेवी संस्थाओं, महाविद्यालय के छात्रों, बैंक कर्मी, पुलिस के जवानों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने अपील की है।

डॉ एस आर चूरेंद्र ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया हर तीन महीने यानी 90 दिन बाद रक्त दान कर सकते हैं. वर्ष में चार बार। सभी तरह की कोशिकाओ के परिपक्व होने मे 5 से 6 सप्ताह तक लग जाते हैं. वैसे स्वैच्छिक रक्त दान यानी जो रक्तदान अपनी मर्जी से किया जाए उसी को सुरक्षित माना जाता है क्योकि इन मे रक्त संचरण जनित सक्रंमण ना के बराबर होता है. यह भी बात आती है कि रक्तदान किसलिए करें तो स्वस्थ लोगो का नैतिक फर्ज है कि बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमे गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है |

सही मायनों मे “रक्तदान करके देखे अच्छा लगता है.”
🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸

 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …