कवर्धा । 03 मार्च 2021। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार बाल संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 एकीकृत बाल संरक्षण योजना पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चें बाल श्रमिक बाल भिक्षावृत्ति व अपशिष्ट संग्रहण मे लिप्त बच्चों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने, नशा मुक्ति बाल विवाह रोकथाम गुड टच बेड टच किशोर न्याय बोर्ड बाल कल्याण समिति बालगृह विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण सखी वन स्टॉप सेन्टर महिला हेल्प लाईन 181 चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं बाल अधिकार संरक्षण की विस्तृत जानकरी दिया गया। कार्यक्रम में सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोडला, मोहन राडेकर अध्यक्ष सह सरपंच, रोहित कुमार साहू सचिव पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, श्यामा धुर्वे, नितिन किशोरी वर्मा आउटरीच वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकस विभाग लक्ष्मी शर्मा, अहिल्या निर्मलकर, नैना जायसवाल आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानीन माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्रा, महिला स्व सहायता समूह एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।