Breaking News

रायपुर:-बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग को लेकर डी आर एम को सौपा ज्ञापन- गिरीश दुबे

रायपुर । 3 मार्च 21 को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर ऐजाज ढे़बर सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल डी आर एम कार्यालय पहुंचा एवं ज्ञापन सौपा और बस्ती हटने पर मुआवजे की मांग की।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि शहर के अंतर्गत आने वाले रेल्वे लाईन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है।

जिसमे मोवा से लेकर रेल्वे स्टेशन तक की बस्तियां प्रभावित हो रही है । यह प्रोजेक्ट ए डी बी की लोन पर चल रही है। और नियम के तहत कब्जा हटाने पर बस्ती वासियो को मुआवजा देने का प्रवधान है।

प्रतिनिधि मंडल ने मांग है कि शहर के सरहद तक से रेल्वे स्टेशन तक के सभी प्रभावित बस्ती वासियो को मुआवजा मिले साथ ही बस्ती हटाने से पहले उनके रहने की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन सौपने वाले मे राधेश्याम विभार शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाॅक अध्यक्ष अरूण जंघेल सुनील भुआल जी.श्रीनिवास कमल धृतलहरे मुरली साहू कीमत दीप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …