समाज के प्रगति के लिए चार अलग-अलग ग्रामों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की
कवर्धा l 29 जनवरी 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर आज शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेल (मरार) समाज द्वारा ग्राम मड़मड़ा, ग्राम बेंदरची, ग्राम बाघुटोला, ग्राम खीरसाली और ग्राम तरेगांव मैदान में आयोजित मां शाकम्भरी जंयती में शामिल हुए। मंत्री अकबर मां शाकम्भरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की लिए कामना भी की। उन्होंने पटेल (मरार) समाज की मांग पर ग्राम मड़मड़ा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम बेंदरची और बाघुटोला में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम बेंदरची में सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ग्राम बेंदरची में मां शाकंभरी जयंती के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुए महिला एवं बालिकाओं को 25 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होने कहा है कि समाज की आर्थिक उत्थान और प्रगति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार समाज के साथ खड़ी है।
मंत्री अकबर ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और वन देवी के रूप में भी पुजा अर्चना की जाती है।
उन्होंने पटेल समाज की तारिफ करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। उन्होंने कहा कि समाज ने पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का मूल व्यवसाय खेती किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर पटेल समाज के जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल, नीलू चंद्रवंशी, होरी साहू, रामचरण पटेल, रितेश कौशिक, पवन पटेल, मदन पटेल, धर्मेंद्र निषाद, रोहित पटेल, दल्लीचंद पटेल, चंद्रिका पटेल, संतवंतिन पटेल, पूर्णिमा पटेल, हेमू पटेल, शिवकुमार निषाद, धनुष धुर्वे, मालिकराम पटेल, सीधेराम पटेल, सरजू पटेल, जनेलाल पटेल, मन्नु पटेल, राम पटेल, प्रहलाद पटेल, मनोहर पटेल, केजुउ राम, तारण कौशिक, जयकरण, संतोषी गंधर्व कन्हैया अग्रवाल, गंगोत्री योगी, कलीम खान सहित पटेल समाज के लोग उपस्थित थे।