सफाई कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही-ऋषि शर्मा
अवैध रूप से संचालित दुकाने को किया गया सील
लापरवाह कर्मचारियों का वेतन काटे
कवर्धा | वार्ड के नागरिक सफाई की शिकायत को लेकर नगर पालिका न पहुंचें, इससे पूर्व सफाई हो जाये इसका अवश्य ध्यान रखें। वार्डो की सफाई निरंतर करें, नालियों के उपर से पानी न बहे व सफाई कर्मचारी बिना अनुमति के अगर छुट्टी में जा रहे है लापरवाही कर रहे है तो उनका वेतन काटे व स्पष्टीकरण देें। सफाई में लापरवाही बर्दास्त नही होगी। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष आज राधाकृष्णा वार्ड क्रं. 20, बहादुर गंज वार्ड क्रं. 21 एवं महाराणा प्रताप वार्ड क्रं. 22 के निरीक्षण के दौरान कहा।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि नगर पालिका टीम द्वारा सभी वार्डो में मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरंतर कार्य कर रहे है कार्य योजना तैयार कर नगर विकास किया जा रहा है इस कार्य में हम सब की भागीदारी आवश्यक है शहर का विकास हम सब मिलकर करेगें। वार्ड की समस्याओं का निपटारा वार्ड में ही हो ऐसा प्रयास नगर पालिका टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होनें वार्ड निरीक्षण के दौरान ही सब इंजीनियर, सफाई दरोगा व उपस्थित टीम की क्लास ली। सफाई संसाधन की कमी नही है सफाई पर विशेष ध्यान देवें। ऋषभ देव चैक से लेकर मिनीमाता चैक तक नाली के उपर निर्मित स्लेब को हटाकर विशेष सफाई अभियान चलाने सफाई दरोगा को निर्देश दिये। बरसात पूर्व सभी नालियों का साफ-सफाई किया जावे।ताकि वार्डवासियों को बरसात के दिनों में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडे।
लापरवाह कर्मचारियों का वेतन काटे
नपाध्यक्ष ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित कर्मचारी अगर लापरवाही कर रहे है तो स्पष्टीकरण देते हुए वेतन काटे, प्लेसमेंट कर्मचारी है तो काम बंद करने की चेतावनी देवें। आवश्यकता अनुरूप वार्ड में सीसी रोड़ व नाली निर्माण किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव बैठक में रखे जाने को कहा। खाली पड़े भूखण्ड में अनावश्यक कचरा जमा हो रहे है संबंधित भूखण्ड स्वामी को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूली करें ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे।
व्यवसायिक काम्पलेक्स का किया निरीक्षण
एकता चौक स्थित भारतमाता व्यवसायिक परिसर, जैन धर्मशाला के सामने सी ब्लाक काम्पलेक्स एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारतमाता व्यवसायिक परिसर व बाजू स्थित सभी काम्पलेक्स वालों को समझाईश दिये कि दुकान से निकलने वाले कचरा को डस्टबीन में डाले, सड़क या चैराहों पर फेंके जाने पर अर्थदण्ड की वसूली की जावेगी। इसी तरह सी ब्लाक काम्पलेक्स में अवैध व बिना अनुमति के निर्मित दुकानों को सील करने सब इंजीनियर व राजस्व प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होनें दुकानों का सर्वेकर 7 दिवस के भीतर वस्तुस्थिति की जानकारी देने को कहा तथा दुकानदारों की सुविधा के लिए बनाये गये मूत्रालय के कब्जाधारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही व पेनाल्टी वसूली करने नोटिस भेजे।
अवैध कब्जाधारियों के दुकान सील
सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर के निर्मित दुकानों में आबंटित व्यक्त्यिों के अलावा कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपना सामान रख दिया गया है जिसकी सूचना पर उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे के साथ राजस्व टीम गठित कर 40 से उपर दुकान में सीलिंग कार्यवाही कर अपने कब्जे में लिया गया। इसी तरह सी ब्लाक काम्पलेक्स के उपर निर्मित दुकान की संपूर्ण दस्तावेज की जांच कर भवन निर्माण अनुज्ञा के विपरित बनाये गये दुकान संचालक को नोटिस देते हुए निर्माण को तत्काल हटाये जाने हेतु नोटिस व जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ सभापति नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोसले, चुनवा खान, पार्षद अशोक सिंह, संतोष यादव, सुनील साहू, एल्डरमेन जाकीर चैहान, कृष्ण कुमार सोनी, कौशल कौशिक, बलदाउ चंद्रवंशी, अनिल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता, विरेन्द्र नवघरे, अजय सिंह ठाकुर, चंद्रिका ठाकुर, हुलास ठाकुर, बलबीर ठाकुर सहित वार्डवासीगण उपस्थित थे।