Breaking News

बिलासपुर के नए आईजी रतनलाल डांगी एक्शन में दो DSP अफसरो को हटाने के दिए निर्देश

जांजगीर : बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने लोगों की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने जांजगीर के ट्रैफिक व अजाक (अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों से जुड़ा थाना) डीएसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कप मच गया। दरअसल, बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रविवार को जांजगीर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद ट्रैफिक व अजाक थाने के डीएसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में अभी भी अलग सोच है, इसलिए छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस की छवि खराब करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों को बढ़ावा अथवा संरक्षण देने जैसी घटनाएं कहीं हुई या इस प्रकार की शिकायत मिली तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया जिले के ट्रेफिक डीएसपी संदीप मित्तल व अजाक डीएसपी रितेश चौधरी के खिलाफ शिकायतें मिली थी। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसपी को दिए गए हैं।

शिकायत के लिए दिया अपना नंबर
जांजगीर दौरे पर पहुंचे आईजी डांगी ने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध काम कहीं हो रहे हों तो पहले संबंधित थाना क्षेत्र में आम आदमी जानकारी दे। यदि वहां कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी उनके मोबाइल नंबर 94791-913000 पर वाट्स एप या मैसेज के जरिए आवेदन कर सकते हैं।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …