दिनाँक 17/12/2020 को राजनांदगांव के कस्तूरबा महिला मंडल में शिको काई शीतोरियू कराते इंडिया के तत्वावधान में शिहान भरत शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक सेंसेई मुरली सिंह भारद्वाज के द्वारा ब्लैक बैल्ट परीक्षा का आयोजन राजनंदगांव मार्शल आर्ट अकेडमी में किया गया जिसमें कबीरधाम जिले से 8 खिलाडी कु रोशनी बंजारे, कु पुष्पांजलि बंजारे, कु स्वेता यादव, कु नेहा यादव,दुर्गेश नवरंगे,पीयूष सहारे, रुषताम बंजारे, हिमांशु बंजारे परीक्षा में शामिल हुए , जिसमें कराते खिलाड़ियों को कराते की बेसिक एवं तकनीकी जानकारी दी गई। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री उ.मा. विद्यालय में नियमित अभ्यास करते है। परीक्षा के सफल आयोजन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह उपाध्यक्ष अजय यादव, सहसचिव आशीष दुबे, कोषाध्यक्ष आशीष मित्तल सदस्य कैलाश शर्मा,श्याम चकोर, वैभव नाहटा, शियराम यादव सभी खिलाड़ियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।