Breaking News

हत्या का किये प्रयास नहीं मिली सफलता पुलिस के डर से हो गए फरार।

कोतवाली पुलिस ने फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी आर मंडावी के मार्गदर्शन में फरार आरोपीगण के गिरफ्तारी हेतु दिशानिर्देश प्राप्त हुआ था जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश यादव के नेतृत्व में थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 664/2020 धारा 294,323,506 बी , 147 , 148 , 149 , 452,307,427 भादवि 25,27 आर्स एक्ट के फरार आरोपी की पता तलाश लगातार जारी थी जिसे पकड़ने में कोतवाली पुलिस टीम को सफलता मिली जिसमें 01.दासुल साहू पिता अंधेर साहू उम्र 55 साल 02.सखैतीन बाई पति राजकुमार साहू उम्र 40 साल साकिनान सरेखा थाना कवर्धा के द्वारा फटाखा फोडने के नाम से वाद विवाद कर रामविलास साहू को जान से मारने के मकसद से अपराध घटित किए थे। पुलिस के संज्ञान में आते ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गये थे, जिन्हें थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा टीम गठित कर लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया तथा ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी में सउनि आशिष सिंह , सउनि उमा बल्ले , आर .381 समशेर अली , आर .456 हिरेन्द्र साहू , आरक्षक 361 खेलन राम पाटले , आर . 339 उपेन्द्र सिंह , आर .702 उमाशंकर साहू एवं सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …